माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा पूर्वी मप्र की शुभ संचारण कार्य समिति की बैठक हुई

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। माहेश्वरी महिला मंडल (Maheshwari Mahila Mandal) द्वारा पूर्वी मध्य प्रदेश (East Madhya Pradesh) की शुभ संचारण कार्य समिति (Shubh Sancharan Karyak Samiti) बैठक एक्सप्रेस 11 (Express 11) में हुई बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

शुभारंभ अवसर पर अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा मध्यांचल के उपसभापति विजय राठी (Vijay Rathi), राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री मध्यांचल श्रीमती अनीता जावंधिया (Mrs. Anita Javandhia), पूर्वी मध्य प्रदेश मध्यांचल अध्यक्ष श्रीमती रंजना बाहेती (Mrs. Ranjana Baheti), राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य श्रीमती शोभा लाहोटी (Mrs. Shobha Lahoti), नर्मदा संभाग उपाध्यक्ष श्रीमती शिखा जावंधिया, नर्मदा पुरम अध्यक्ष श्रीमती संगीता जावंधिया, जिला सचिव श्रीमती सरला माहेश्वरी, मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्रीय नर्मदा पुरम जिला सचिव प्रहलाद बंग, पूर्वी जिला अध्यक्ष श्रीमती मंजरी छापरवाल, पूर्व जिला सचिव श्रीमती प्रतिभा झंवर, इटारसी माहेश्वरी समाज अध्यक्ष रमेश चांडक, सचिव नितेश राठी एवं इटारसी महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रेखा राठी, सचिव श्रीमती रितु राठी ने दीप प्रज्वलन किया।

बैठक में दिवंगत आत्माओं को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। महेश वंदना श्रीमती अर्चना चांडक, महिमा बिरला, ममता लखोटिया, डिंपल शारडा, जयश्री आगर, राखी चांडक ने की। श्री गणेश वंदना व आने वाले अतिथियों का स्वागत श्रीमती तृप्ति लखोटिया और हर्षिका लखोटिया ने सुंदर नृत्य से किया। राधा अष्टमी के उपलक्ष में श्रीमती आयुषी चांडक व श्रीमती स्नेहल राठी ने राधा कृष्ण रास किया। संचालन डॉ. सोनाली राठी एवं श्रीमती राशि लखोटिया ने किया। अतिथियों का श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!