इटारसी। नगर के सर्पमित्रों और वन्यजीव प्रेमियों ने नगर के बंगलिया क्षेत्र से बीती रात सूचना पर पहुंचकर एक कबरबिज्जू का रेस्क्यू करके उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।
सर्पमित्र अभिजीत यादव ने बताया कि कल रात करीब 8 बजे बंगलिया से ब्रजेश अहिरवार ने सूचना दी कि उनके घर और बाजू के घर के बीच में एक रिक्त जगह है उसमें उन्हें कबरबिज्जू दिखाई दिया है।
वन्य परिक्षेत्र अधिकारी महेंद्र गौर के निर्देशन में सर्पमित्र अभिजीत यादव, सुमित चौरे, हर्ष प्रजापति, अमन प्रजापति, पंकज केवट ने मौके पर पहुंचकर उस (palm civet) कबरबिज्जू को सुरक्षित रेस्क्यू कर वन विभाग को जानकारी देकर वन्यपरिक्षेत्र में सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास के लिए छोड़ दिया।