चलते ट्रक में आग लगी, ट्रक में रखी कुछ धान जली

Post by: Rohit Nage

A moving truck caught fire, some paddy kept in the truck got burnt
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। बैतूल मार्ग पर वन विभाग के बागदेव चौकी के पास आज दोपहर में धान से भरे एक ट्रक में आग लग गयी। ट्रक कृषि उपज मंडी इटारसी से सांवरिया राइस मिल जा रहा था। आग से ट्रक मालिक को करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।

चलते ट्रक में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की जानकारी है। आग पर दमकल के अलावा वहां मौजूद लोगों ने मदद कर काबू पाया। ट्रक चालक विनोद की सूझबूझ से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। विनोद कीरतपुर राइस मिल की ओर धान की खेप लेकर जा रहा था। जैसे ही ट्रक में आग लगी, चालक ने ट्रक को सड़क किनारे रोक दिया।

सपास के ढाबा संचालकों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि ट्रक में लदे धान का कुछ हिस्सा आग में जल गया।

error: Content is protected !!