- – अब किसानों की सम्मान निधि 10 से बढ़कर 12 हजार होगी
- – 50 प्रतिशत आरक्षण मिलने से महिलाएं सरकार चला रही हैं
- – विकासपर्व में सिवनी मालवा में 262 करोड़ से अधिक की सौगात
नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojna) सिर्फ राशि के लिए नहीं यह बहनों के सम्मान के लिए है। इससे बहनों के जीवन में बदलाव आ रहा है। महिला सशक्तिकरण का नया युग प्रारंभ हो रहा है। बहनों के हित में सरकार के द्वारा अनेक योजनाएं संचालित हो रही हैं। बचपन में मैं देखता था कि महिलाओं के साथ भेदभाव होता था। तब से मेरे मन में महिलाओं के हित में कार्य करने की बहुत इच्छा थी। मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Lakshmi Yojna) शुरू की प्रदेश में 45 लाख लाड़ली लक्ष्मी बन चुकी हैं। बेटी के शादी के लिए कन्या दान योजना शुरू की।
पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया जिससे पंचायतों व नगरों में महिलाएं सरकार चला रही हैं। इतना ही नहीं मकान दुकान, और जमीन खरीदने पर रजिस्ट्री में बहनों के लिए एक प्रतिशत की छूट दी गई है। नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti) के दिन नर्मदापुरम (Narmadapuram) में लाड़ली बहना योजना की घोषणा की थी। अब बहनों को हर महिने एक हजार रूपये खाते में आ रहे हैं। इस राशि को धीरे-धीरे बढ़ाते हुए 3 हजार रुपये तक की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सिवनीमालवा (Sivanimalwa) बानापुरा (Banapura) के कृषि उपज मंडी प्रांगण में लाड़ली बहना सम्मेलन व विकास पर्व कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 262 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि किसानों की सम्मान निधि अब 10 हजार से बढ़कर 12 हजार होगी। पूर्व में केंद्र से 6 हजार और प्रदेश सरकार से 4 हजार रूपये मिलाए जाते थे जिसे बढ़ाकर प्रदेश से भी अब 6 हजार और कर दिए जाएंगे कुल मिलाकर 12 हजार रूपये किसान सम्मान निधि किसानों के खाते में पहुंचेगी।
इस अवसर पर सांसद राव उदयप्रताप सिंह, सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन, दर्शन सिंह चौधरी, श्रीमती माया नारोलिया, माधवदास अग्रवाल, योगेंद्र मंडलोई, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, सहित बड़ी संख्या में लाड़ली बहना और विकास पर्व के तहत योजनाओं में लाभ लेने वाले हितग्राही और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल रहे। मुख्यमंत्री ने दी अनेक सौगातें सिवनी मालवा विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा की जाने वाली मांगों पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सिवनी मालवा में सुंदर और शानदार भवन बनेगा। आडिटोरियम बनाया जाएगा। मुख्य मार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
कुसुम महाविद्यालय में साइंस पीजी क्लास व शिवपुर में महाविद्यालय शुरू किया जाएगा। आजीविका मिशन से बहनें होंगी सशक्त मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना में अब 21 से 23 वर्ष के फार्म भी भराए जाएंगे तथा जिन बहनों के पास ट्रैक्टर है और 5 एकड़ से कम जमीन है उनको भी इस योजना में शामिल किया जाएगा। बहनों की काम करते हुए आमदनी एक लाख रुपये तक होना चाहिए। आजीविका मिशन के माध्यम से भी महिलाओं के स्व सहायता समूह को टोल टैक्स से जोड़ा जा रहा है। बहने लखपति बनेंगी। बहने और सशक्त होंगी। दुराचारियों को दी जाएगी कठोर सजा मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों पर बुरी नजर डालने वाले दुराचार करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। कठोर दंड दिया जाएगा। शराब की दुकानों के पास के अहाते बंद कर दिए गए हैं।
महिलाओं के सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पढ़ाई के लिए सरकार करेगी मदद मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकार मदद कर रही है। आठवीं तक फीस माफ की जाएगी। कक्षा 12 वी में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों को लैपटाप के लिए 25 हजार तथा स्कूल में प्रथम आने वाले एक बेटी एक बेटा को स्कूटी दी जाएगी। मेधावी योजना के तहत विद्यार्थियों की फीस की व्यवस्था सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सपनों को मरने नहीं दिया जाएगा। बड़ी राखी और पुष्पमालाओं से सम्मान मुख्यमंत्री श्री चौहान का लाडली बहनाओं ने एक बड़ी राखी से व नागरिकों के द्वारा अनेक बड़ी पुष्प मालाओं से स्वागत किया। मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व सांसद राव उदय प्रदाप सिंह ने अपने संबोधन में उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया ।
विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने सिवनी मालवा क्षेत्र को 2018-2019 से 2022 तक लगभग 400 करोड़ के विकास कार्यो के लिए आभार माना। साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कार्यक्रम में 262 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की दी गई सौगात के लिए भी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन कन्यापूजन के साथ की गई । कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका अध्यक्ष श्री रितेश जैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 262 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात मुख्यमंत्री शिवराज ने सिवनीमालवा क्षेत्र के 262 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें प्रमुख रूप से 17 करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से धर्मकुण्डी के पास रेल्वे ओवरब्रिज, 10 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से एनएच-69 (बोरखेड़ा) से कोहदा मार्ग, 1 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सिवनी मालवा, 1 करोड़ की लागत से शिवपुर-रीछी मार्ग पम्पावती नदी पर जलमग्नीय सेतु निर्माण, 51 लाख रुपए की लागत से नल-जल योजना ग्राम मालापाट, 32 लाख रुपए की लागत से नलजल योजना ग्राम घाना, 25 लाख रुपए की लागत से नलजल योजना ग्राम कांसखेडी, 20-20 लाख रुपए की लागत से ग्राम हिरनखेड़ा और सोमलवाड़ा में सामुदायिक भवन एवं 14 लाख रुपए की लागत से नलजल योजना ग्राम सिरुपुरा, 1-1 लाख की लागत से ग्राम पंचायत झिल्लाय, चौकीगवा, उमरिया में सामुदायिक मंगल भवन अदि सहित समस्त प्रमुख विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।
46 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से कोहदा- लालपानी -तिलकसिंदूर -नयागांव-राझि- पीपलगोटा सड़क निर्माण, 34 करोड 79 लाख रुपए की लागत से सिवनीमालवा, पिपलिया, लोखरतलाई, पगढाल मार्ग लम्बािई 27 किमी, 14 करोड़ की लागत से गुराडिया कुसुमकुई से भेंसादेह मार्ग, 27 करोड 32 लाख रुपए की लागत से सिवनीमालवा में कहारिया से बराखड़, गाजनपुर, भीलटदेव, सतवासा, छापर, बगवाडा मार्ग लंबाई 17.50 किमी, 14 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से गुराडिया से भैंसादेह मार्ग लंबाई 13.60 किमी, 14 करोड 14 लाख रुपए की लागत से बारासेल से खोरा मार्ग लंबाई 11 किमी, 14 करोड रुपए की लागत से चांदकिया तालाब योजना, 09 करोड 44 लाख रुपए की लागत से सिवनीमालवा बायपास मार्ग का मजबूतीकरण, 09 करोड 33 लाख रुपए की लागत से झकलाय से तोरनिया भिलाडिया पहुंच मार्ग, 08 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से ग्राम नाहरकोला से पोलाय टेकरीपुरा, साधपुरा तक सड़क निर्माण, 06 करोड 87 लाख की लागत से भेरोपुरा से थुआ पहूंच मार्ग, 06 करोड 33 लाख रुपए की लागत से ग्राम गोलगांव से निपानिया तक मार्ग निर्माण, 05 करोड 56 लाख रुपए की लागत से बीजापुरा से सोमलवाडा पहुंच मार्ग, 04 करोड 56 लाख रुपए की लागत से चापड़ा से बिसोनी मार्ग, 4 करोड 39 लाख रुपए की लागत से धामनिया से बा?सनिया पहुंच मार्ग, 02 करोड़ 75 लाख 40 हजार रुपए की लागत से ग्राम सुखतवा में जनजातीय कन्यार आश्रम, 2 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से वि.खं केसला के चौकीपुरा से शक्तिपुरा पहुंच मार्ग, 2 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से काल्याखेडी से झिल्लाय मार्ग,1 करोड 24 लाख रुपए की लागत से जमानी में 50 सीटर सीनियर बालक आदिवासी छात्रावास, 02 लाख 60 हजार रुपए की लागत से ग्राम भेला से चतुर्भुज तक सड़क निर्माण,1 करोड 46 लाख रुपए की लागत से ग्राम चौकीपुरा में नलजल योजना, 1 करोड 44 लाख रुपए की लागत से सब स्टेशन बाबरी घाट से परिक्रमा मार्ग, 1 करोड़ 31 लाख रुपए की लागत है ग्राम हमीदपुर से नर्मदा घाट तक मार्ग निर्माण, 99 लाख रुपए की लागत से ग्राम टांगना में नल जल योजना, 92 लाख रुपए की लागत से ग्राम सहेली में नल जल योजना, 82 लाख रुपए की लागत से ग्राम बोरखेड़ा में नल जल योजना, 73 लाख 20 हजार रुपए की लागत से तवानगर में शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला में बाउंड्री वाल निर्माण कार्य, 61 लाख रुपए की लागत से ग्राम ढाबा कला में नल जल योजना, 45 लाख रुपए की लागत से ग्राम पतलाई कला में नल जल योजना आदि कई अन्य विकास कार्यों का मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा भूमि पूजन किया।