इटारसी। आगामी 24 घंटों में अति भारी वर्षा(Very heavy rain) का दौर और प्रारंभ होने की संभावना मौसम विभाग(weather department) ने व्यक्त की है। मौसम विज्ञान केन्द्र(Meteorological center) के दैनिक मौसम विवरण के अनुसार आगामी 24 घंटों में होशंगाबाद संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। इसी तरह से होशंगाबाद(Hoshangabad) एवं बैतूल(Betul) जिलों में अति भारी वर्षा(Heavy rain) तथा गरज-चमक के साथ बिजली चमकने या गिरने की संभावना जतायी है। मौसम विभाग के दोपहर में जारी बुलेटिन के अनुसार 29 एवं 30 अगस्त को वर्षा की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
Today weather: अतिभारी वर्षा का दौर आ सकता है

For Feedback - info[@]narmadanchal.com








