- कृषि उपज मंडी इटारसी में काम करता था मृतक युवक
- सड़क पर बैठी गाय से बाइक टकराई और गिरकर मौत
- फोरलेन पर हुई दुर्घटना, मोटरसाइकिल सवार की मौत
इटारसी। पथरौटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फोरलेन पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बीती रात कृषि उपज मंडी के एक हम्माल की मौत हो गई। बाइक सवार सड़क पर बैठी गाय से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान रामकिशन भल्लावी (पिता मानसिंह भल्लावी) के रूप में हुई है, जो घोघरी गांव का रहने वाला था। रामकिशन कृषि उपज मंडी इटारसी में हम्माली का काम करता था। यह दुर्घटना फोरलेन पर स्थित सात्विक ढाबे के पास हुई।
हादसे की सूचना मिलने पर पथरौटा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मृतक के पास से हम्माली का काम करने में इस्तेमाल होने वाला एक हुक भी मिला है। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस घटना के बाद एक बार फिर से सड़कों पर बैठे आवारा पशुओं की समस्या सामने आई है, जिसके कारण आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।








