नर्मदापुरम। ग्राम डोंगरवाड़ा नर्मदापुरम में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत कल 29 नवंबर, शुक्रवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी। भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा दोपहर 1 बजे रामजीबाबा मंदिर परिसर से प्रारंभ होगी।
शोभायात्रा इस दौरान सात रास्ता, न्यू जयस्तंभ चौक, हलवाई चौक, सराफा चौक, कसेरा बाजार, मोरछली चौक, पीएनबी के सामने, एकता चौक, गांधी प्रतिमा, अग्रवाल मिष्ठान भंडार, इंदिरा चौक, उपभोक्ता भंडार, कालीमंदिर सात रास्ता होकर रामजीबाबा मंदिर में समापन होगा।