एक ऐसा स्कूल जहां पांच वर्ष से किसी उच्चाधिकारी ने नहीं किया था निरीक्षण

Rohit Nage

A school where no higher authority had inspected it for five years
  • संभागायुक्त ने हाई स्कूल आयुधनगर का निरीक्षण कर, विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर नाराजी जतायी
  • ग्राम पंचायत केसला में जल जीवन मिशन की समीक्षा कर ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश दिये

इटारसी। नर्मदापुरम संभागायुक्त केजी तिवारी ने बुधवार को केसला के शासकीय हाई स्कूल पांड्री आयुधनगर का प्रात: 10:30 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 14 में से 12 शिक्षक मौके पर उपस्थित थे। शेष 02 शिक्षक में से एक चिकित्सा अवकाश एवं एक एफएलएन प्रशिक्षण में जाना बताया गया। दो अतिथि शिक्षक उपस्थित थे।

संभागायुक्त ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि विगत पांच वर्षों से विद्यालय का ब्लॉक या जिला लेवल के किसी भी अधिकारी ने निरीक्षण नहीं किया है। केवल प्राचार्य द्वारा समय समय पर स्वयं के विद्यालय का निरीक्षण किया जाता रहा है। संभागायुक्त ने इस स्थिति पर सख्त नाराजी व्यक्त की और कहा कि यह स्थिति उचित नहीं है। ब्लॉक एवं जिला स्तर के अधिकारियों को नियमित रूप से विद्यालय का निरीक्षण करना चाहिए। संभागायुक्त ने प्राथमिक एवं माध्यमिक तथा हाई स्कूल में दर्ज छात्र संख्या के मान से विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर सख्त नाराजी जाहिर की और उन्होने मौके पर ही प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकों को हिदायत दी कि वे शाला में दर्ज सभी छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

संभागायुक्त ने रेण्डम आधार पर सभी कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों के शैक्षणिक गुणवत्ता को जांचा। कक्षा 06 वीं के बच्चों का शैक्षणिक स्तर बेहतर पाया किंतु अन्य कक्षाओं के छात्रों का शैक्षणिक स्तर कमतर पाया गया। संभागायुक्त ने सभी शिक्षकों को बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता को उत्कृष्ट स्तर पर ले जाने के निर्देश दिये। संभागायुक्त ने विद्यालय में शिक्षकों एवं प्राचार्य की समय पर स्कूल में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए फेसआईडी बायोमेट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्कूल के टाइम टेबल का निरीक्षण किया और टाइम टेबल को और सार्थक बनाने के निर्देश दिये। प्राचार्य ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय आयुध निर्माण के भवन में संचालित है। कक्षों की कमी से कक्षा 10 वी की कक्षाऐं, लैब, पुस्तकालय आदि संचालित करने में अत्यंत कठिनाई हो रही है। अत: एसी ट्रायबल एवं कलेक्टर नर्मदापुरम से समन्वय कर यथोचित व्यवस्था कराई जाए।

संभागायुक्त ने विद्यालय में आसानी से अवधारणाओं को विद्यार्थियों के समक्ष योग्य बनाये जाने के लिए बनाये गये टीएलएम के कार्य की सराहना की और प्रचार्य और शिक्षकों को निर्देश दिये कि वे ऐसे ही नवाचार करते हुए विद्यार्थियों के शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाए। संभागायुक्त ने ग्राम पंचायत केसला में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की पीएचई विभाग द्वारा बिछाई गई पाइपलाइन एवं टेंकों का निरीक्षण किया।

कार्य की गुणवत्ता कम पाये जाने पर ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये। उन्होंने मौके पर ही ग्रामीणों से चर्चा की एवं उनकी सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। संभागायुक्त ने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को स्कूलों का विजिट करनें के निर्देश दिये। उन्होंने सीइओ जनपद पंचायत को निर्देश दिये कि निराश्रित पशु सडक़ों पर बैठे हुए दिखाई न दे उन्हें गौशालाओं में शिफ्ट किया जाए। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त (विकास) जीसी दोहर, सीईओ जनपद पंचायत रंजीत ताराम, नायब तहसीलदार एसएस रघुवंशी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!