इटारसी। बाबा गेला राम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बाबा गोदड़ी वाला धाम व सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से 8 और 9 मार्र्च 2024 शुक्रवार एवं शनिवार को विशेष आंख जांच शिविर इटारसी आंख जांच केंद्र गली नंबर एक सिंधी कॉलोनी इटारसी में आयोजित किया जा रहा है।
गोदड़ीवाला धाम के सचिव सनमुखदास सन्नी चेलानी ने बताया कि शिविर में जो मरीज मोतियाबिंद के चिन्हित होंगे उन्हें 10 मार्च सुबह 9 बजे विशेष बस से सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ भेजा जाएगा। इसमें मरीजों का आना-जाना, रुकना और ऑपरेशन लेंस सहित सभी कुछ फ्री रहेगा। उन्होंने नेत्र मरीजों से इस शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।