व्यवस्था बिगाडऩे वाले 11 वाहन चालकों पर कुल पांच हजार रुपए जुर्माना

Post by: Rohit Nage

  • – बाजार क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुधारने पुलिस ने की कार्रवाई

इटारसी। बाजार क्षेत्र में बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने बीती रात पुलिस के ट्रैफिक अमले ने चालानी कार्रवाई करके 11 लोगों से पांच हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है। पुलिस की यह कार्रवाई व्यवस्था बनाने तक जारी रहेगी।

गौरतलब है कि बाजार क्षेत्र में वाहन चालक बेतरतीब पार्किंग करके लगातार व्यवस्था बिगाड़ रहे हैं। पुलिस का अमला हाईवे और अन्य मार्गों पर चालानी कार्रवाई और वाहनों की जांच में लगा रहता है, जिससे बाजार आने वाले वाहन चालक कहीं भी वाहन खड़ा करके घंटों लापता रहते हैं, जिससे अन्य वाहन चालकों को परेशानी होती है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद ट्रैफिक अमले ने बाजार क्षेत्र में भी अब ट्रैफिक सुधार की कार्रवाई प्रारंभ की है।

एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान एवं टीआई गौरव बुंदेला के निर्देश पर यातायात पुलिस प्रभारी सुनील घावरी ने अपनी टीम के साथ बाजार क्षेत्र की सड़कों पर बेतरतीव ढंग से खड़े चार पहिया वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की। पुलिस ने बीती रात 11 वाहन चालकों के खिलाफ बाजार क्षेत्र में चालानी कार्यवाही कर 11 वाहन चालकों से जुर्माने के रूप में 5 हजार रुपये वसूल किये हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!