नर्मदापुरम। यहां के कुलामढ़ी क्रिकेट मैदान पर आज रविवार को विभिन्न सरकारी विभागों के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह पहल कमिश्नर केजी तिवारी और कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा की रही। इसमें प्रशासन एकादश, वन विभाग और पुलिस विभाग के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेले गए।
आयोजन में आयुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी, आईजी नर्मदापुरम रेंज मिथिलेश शुक्ला, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, डीआईजी प्रशांत खरे, सीसीएफ, फील्ड डायरेक्टर, एसपी डॉ गुरकरन सिंह और डीएफओ की उपस्थिति में मैच खेले गए।
पहला मैच जिला प्रशासन और वन विभाग के बीच खेला, जिसमें कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की कप्तानी में जिला प्रशासन की टीम ने वन विभाग को हराया।
फाइनल मैच में जिला प्रशासन ने पुलिस विभाग को हराकर खिताब अपने नाम किया। पहले मैच में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोजान सिंह रावत ने 22 रन बनाकर और 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता, जबकि फाइनल मैच में अनुराग मिश्रा ने 35 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया। आयोजन में दो महिला खिलाड़ी उमा पटेल और दीक्षा सिंह, स्पोट्र्स ऑफिसर भी इस मैच में खेलने आईं और उनका प्रदर्शन शानदार रहा।
कलेक्टर ने सभी टीमों और मैन ऑफ द मैच को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैच की सफलता यह है कि सभी विभागों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने सहभागिता की। सभी अधिकारियों ने कलेक्टर और जिला प्रशासन की पूरी टीम को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इसके साथ ही खेल व्यवस्थाओं के लिए स्पोट्र्स ऑफिसर उमा पटेल और अन्य व्यवस्थाओं के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान को धन्यवाद दिया।