इटारसी। तिलक सिंदूर रोड के पास खटामा पुलिया के पास बीती रात एक जंगली जानवर ने बैल का शिकार किया है। वन सुरक्षा समिति खटमा के अध्यक्ष विनोद वारीबा ने बताया कि यहां तेंदुआ या बाघ जैसे जंगली जानवर का मूवमेंट है। कुछ दिनों बाद तिलक सिंदूर में मेला लगने वाला है, ऐसे में श्रद्धालुओं को सतर्कता रखना होगा।
गाय के शिकार की सूचना मिलने पर वन सुरक्षा समिति खटामा तिलक सिंदूर क्षेत्र अध्यक्ष विनोद वारिवा ने बताया बैल की मौके पर मौत हो गई। वीट गार्ड विनोद यादव, सरपंच डोरीलाल लाल चीचाम के साथ वे भी मौके पर पहुंचे थे। वन विभाग ने पंचनामा तैयार किया है।
एसडीओ मानसिंह मरावी ने बताया बाघ को कीरतपुर वन क्षेत्र में देखा गया है। ग्रामवासियों से सावधानी रखना होगा, रात के समय कोई भी व्यक्ति जंगल में ना घूमे, गांव कोटवार से मुनानी करायी जाए, ताकि लोग सुरक्षित रह सकें।