आनंद नाम संवत्सर से हिन्दू नववर्ष 2078 की शुरुआत

आनंद नाम संवत्सर से हिन्दू नववर्ष 2078 की शुरुआत

होशंगाबाद। चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि आरंभ हो जाती हैं। इसी पावन तिथि से हिन्दू नववर्ष की शुरुआत भी हो जाती है। हिंदू नववर्ष का प्रथम महीना चैत्र होता है। हिंदू नववर्ष की शुरुआत में पूरे देशभर में हर्षो- उल्लास का माहौल रहता है। होशंगाबाद से पंडित शुभम दुबे के अनुसार इस साल 13 अप्रैल, मंगलवार से नए हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होने जा रही है। नवसंवत्सर 2078 के साथ ही मांगलिक कार्य भी आरंभ हो जाएंगे। इस बार नवंसवत्सर 2078 की शुरुआत में विचित्र संयोग भी बन रहा है। पंडित दुबे के अनुसार। भारतीय कालगणना में सबसे अधिक महत्व विक्रम संवत को ही दिया जाता है। इसी तिथि से नए पंचांग की भी शुरुआत हो जाती है। विक्रम संवत पंचाग के अनुसार ही वर्षभर के मांगलिक और शुभ मुहूर्त निश्चित किए जाते हैं पंडित दुबे ने बताया कि इस बार कई विचित्र संयोग भी नववर्ष पर निर्मित हो रहे हैं। हिंदू ग्रंथों में कुल 60 संवत्सर का उल्लेख मिलता है। इसकी के हिसाब से नवसंवत्सर का नाम निर्धारित किया जाता है। गत संवत्सर 2077 प्रमादी का समापन होकर नवसंवत्सर 2078 का नाम “आनंद” होगा । परंतु इस बार विचित्र संयोग बना रहा है

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!