श्री गणेश उत्सव समिति की डांस प्रतियोगिता में आरती और भूमिका प्रथम रहीं

श्री गणेश उत्सव समिति की डांस प्रतियोगिता में आरती और भूमिका प्रथम रहीं

इटारसी। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इटारसी (ordinance Factory Itarsi) में श्री राधा कृष्ण गणेश समिति (Shri Radha Krishna Ganesh Samiti) ने दुर्गा मंदिर प्रांगण (Durga Mandir courtyard) में डांस प्रतियोगिता (Dance Competition) का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी मध्य प्रदेश जल संसाधन विभाग स्पोट्र्स (Madhya Pradesh Water Resources Department Sports Club) क्लब के अध्यक्ष बशारत खान (Basharat Khan) ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया।

प्रतियोगिता में 10 वर्ष की आयु वर्ग में प्रथम आरती सिंह, द्वितीय आरोही राजपूत, तृतीय कोमल नरवाडे एवं 20 वर्ष की आयु वर्ग में प्रथम भूमिका रेनी वॉल, द्वितीय मुस्कान रघुवंशी, तृतीय प्राची ठाकुर रहीं। समिति के राकेश सराठे, आशीष मेहरा, करण कुशवाहा, जय सिंह ठाकुर, दिलीप प्रजापति, राकेश पाल, मुकेश सराठे, योगेश पवार, बुलबुल, फूल सिंह राजपूत, विपुल पांडे, शांतनु स्वास्तिक ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

रात्रि 12 बजे तक चले कार्यक्रम में सभी 62 प्रतियोगियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं एवं नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश सराठे ने एवं आभार जय सिंह ठाकुर ने व्यक्त किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: