
Aashi honored with Ojaswini Award
ओजस्विनी अवार्ड से सम्मानित हुई आशी
भोपाल। युवा कम्युनिकेटर आशी चौहान को ग्वालियर में आयोजित ओजस्विनी आवार्ड से सम्मानित किया। जेसीआई फाउन्डेशन द्वारा यह पुरस्कार आशी चौहान को विज्ञान संचार के रूप में प्रदाय किया गया है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के 19 आदिवासी बहुल्य जिलो में निरंतर 05 वर्षों से विज्ञान संचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिए जाने के उपलक्ष्य में दिया जाता है। आशी चौहान ने इस क्षेत्र अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर बच्चों एवं आमजनों में वैज्ञानिक जागरूकता के लिए खगोल विज्ञान, चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या, किशोरी जागरूकता कार्यक्रम,अंधविश्वास को दूर करने संबंधी जानकारी देना एवं उसका प्रचार-प्रसार करने में अहम भूमिका निभाई है।