आस्था मंच ने नवमी पर किया कन्या भोज का आयोजन
सिवनी मालवा। आस्था मंच द्वारा चैत की नवरात्रि के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस कन्या छात्रावास पहुंचकर कन्या भोज का आयोजन किया।
इस अवसर पर आस्था मंच की महिलाओं ने कन्याओं को बिठाकर भोजन करवाया। भोजन के दौरान सभी कन्याओं के चरण छूकर भेंट देकर आशीर्वाद लिया। आस्था मंच ने सभी कन्याओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मंच की महिलाओं में नीरू राठी, प्रतिभा जैन, ज्योति व्यास, संध्या करोडे, रुचि रघुवंशी, मुक्ता अग्रवाल, प्रीति गोयल, पूजा अग्रवाल, दीपाली चतर, नमिता कलवानी, पम्मी ठाकुर, आशा जैन, मीता जैन, निशा जैन, रुकमणी सोनी सहित आस्था मंच की अनेक सदस्य उपस्थित थीं।
CATEGORIES Seoni Malwa News