अब झोलाछापों पर कार्रवाई के लिए निकलेगी अफसरों की टीम

अब झोलाछापों पर कार्रवाई के लिए निकलेगी अफसरों की टीम

इटारसी। गांवों में लोगों का उपचार करने वाले झोलाछापों पर कार्रवाई के लिए अब सरकारी अफसरों की टीम निकलेगी। एसडीएम ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए इटारसी अनुभाग एवं ग्रामीण अंचलों में सतत निगरानी के लिए दल का गठन किया है।
एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi) ने इस टीम में तहसीलदार इटारसी पूनम साहू, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी (Superintendent Dr. RK Chaudhary), केसला जनपद सीईओ वंदना कैथल (Kesla District CEO Vandana Kaithal), इटारसी थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान (Police Station Incharge Ramsnehi Chauhan), अतिरिक्त तहसीलदार केसला निधि पटेल (Additional Tehsildar Kesla Nidhi Patel), जनपद सीईओ वंदना शर्मा (District CEO Vandana Sharma), बीएमओ केसला डॉ.सपन गोयल (BMO Kesla Dr. Sapan Goyal) के अलावा केसला, पथरोटा, तवानगर और रामपुर के थाना प्रभारियों को शािमल किया है। ये दल अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत झोलाछापों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिए सतत भ्रमण कर निगरानी रखेंगे। इटारसी शहर एवं ग्रामों में झोलाछापों के इलाज करते पाये जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!