इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर झीलों की नगरी भोपाल के न्यू मार्केट स्थित समन्वय भवन में अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली की ओर से नारी चेतना सम्मान समारोह रखा गया। इस सम्मान समारोह में प्रदेश के अतिरिक्त दूसरे प्रदेशों से आने वाली लगभग 1100 महिलाओं का सम्मान किया। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से बड़ी संख्या में अलग अलग क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त चौरसिया समाज की महिलाओं का सम्मान आदर्श चौरसिया महासभा ने किया।
महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. इंदु प्रदीप चौरसिया ने बताया कि समारोह में भोपाल की महापौर मालती राय, दक्षिण पश्चिम विधानसभा के विधायक भगवानदास सबनानी, सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्की गौरव उपस्थित रहे। महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महासचिव नागपुर से प्रतीक्षा रोहित चौरसिया, महामंत्री विनीता मोहन चौरसिया, रायपुर छत्तीसगढ़ से महामंत्री रश्मि सुशील चौरसिया, मंडला से मध्यप्रदेश अध्यक्ष ममता मुकेश चौरसिया, सतना से राष्ट्रीय प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति चौरसिया, छिंदवाड़ा से मंत्री ज्योति ब्रह्मानंद चौरसिया, सिवनी से राष्ट्रीय संगठन मंत्री स्वीटी चौरसिया व सागर से रजनी चौरसिया तथा मध्य प्रदेश के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की आयोजक मनीष भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम में समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से व समाज की प्रति जागरूक रहने के लिए संकल्प दिलाया। संचालन कृति चौरसिया ने किया। भोपाल कार्यकारिणी से निधि चौरसिया, गायत्री चौरसिया, ममता चौरसिया, मनीष चौरसिया, प्रियंका चौरसिया, ललिता चौरसिया भावना चौरसिया, राखी चौरसिया व समाज की अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।