---Advertisement---

अभा अग्रवाल युवक युवती नि:शुल्क परिचय सम्मेलन 27 अप्रैल को

By
On:
Follow Us

इटारसी। अग्रवाल समाज इटारसी (Agarwal Samaj Itarsi) द्वारा तरुण अग्रवाल मंडल (Tarun Agarwal Mandal) के तत्वावधान में अखिल भारतीय युवक-युवती नि:शुल्क परिचय सम्मेलन 27 अप्रैल को द पार्क क्लब एंड रिसोर्ट (The Park Club and Resort) इटारसी में होगा। इस आयोजन में अग्रवाल महिला मंडल, बहू रानी मंडल, युवक दल, महासभा सहयोगी रहेंगे। मंडल अध्यक्ष सुरेश गोयल (Suresh Goyal) एवं संयोजक राजेश आर बी अग्रवाल (Rajesh RB Agarwal) ने बताया कि परिचय फार्म हार्ड कॉपी में प्रिंट कराकर अथवा आनलाइन वेबसाइट www.agrawalsamajitarsi.com से या डाउन लोड कर भरे जा सकेंगे, साथ ही agrawalsamajitarsi@gmail.com ईमेल पर भी भेजे जा सकेंगे।

मंडल सचिव गुलाबचंद अग्रवाल ((Gulabchand Agarwal)) ने बताया कि पंजीयन व परिचय (बायोडाटा ) प्रकाशन एक आकर्षक पुस्तिका रूप में नि:शुल्क प्रकाशित होंगे। आवास व्यवस्था अग्रवाल भवन में नि:शुल्क रहेगी। द पार्क क्लब एंड रिसॉर्ट में सशुल्क रहेगी। साथ ही इटारसी के सामाजिक बंधुओं के सहयोग से स्टेशन के समीप स्थित होटलों में बाहर से आने वाले अग्र बंधुओं के लिए रूम उपलब्ध रहेंगे। परिचय पुस्तिका ,नाश्ता,भोजन न्यूनतम दरों पर उपलब्ध रहेगा। जन्म पत्रिका मिलान अपेक्षित होने पर विद्वान जानकारों द्वारा मौके पर ही किया जा सकेगा।

पत्रिका संयोजक संजय हरगोविंद अग्रवाल ने बताया कि तलाकशुदा, विधवा, विधुर, विकलांग प्रत्याशियों का पंजीयन प्रकाशन भी पृथक से होगा। बायोडाटा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 रहेगी। प्रदेश के कई शहरों में फार्म लोकल काउंटर पर उपल्ब्ध रहेंगे। फोटो कॉपी भी मान्य होगी। मीडिया प्रभारी संजय शिल्पी अग्रवाल, सह प्रभारी राहुल बसंत अग्रवाल और प्रचार प्रसार समिति संयोजक गौरव मित्तल साथियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के अग्रबंधुओं से संपर्क कर रहे हैं। सह संयोजक सत्यम अशोक अग्रवाल, प्रशांत बजरंगलाल अग्रवाल, मनीष रामलाल अग्रवाल, कामेश अग्रवाल और इटारसी समाज की ओर से सभी अग्र बंधुओं से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित हों और सफल बनाएं।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity
error: Content is protected !!