अभा ग्वाल महासभा की बैठक कल, महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। अखिल भारतीय ग्वाल महासभा नर्मदापुरम (All India Gwal Mahasabha Narmadapuram) पुरुष, महिला और युवा इकाई की संयुक्त बैठक 4 जून को शाम चार बजे राजेश्वरी गार्डन (Rajeshwari Garden) नर्मदापुरम में रखी गई है। जिसमें अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय संयोजक आरके हांस (RK Hans) एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामभरोस महाते (Rambharos Mahate) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

महासभा के जिला अध्यक्ष नंदकिशोर यादव (Nandkishore Yadav), महामंत्री ललित मोहन यादव (Mohan Yadav), पार्षद नरेंद्र पटेल (Narendra Patel) ने बैठक में सभी इकाइयों के समस्त पदाधिकारी सहित सकल समाज पंच जन को उपस्थित होने की अपील की है। इस अवसर पर समाज हित में सभी के सुझावों पर चर्चा कर आपसी सहमति से विचार-विमर्श किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!