अभा हिन्दू महासभा ने पठान के विरोध में जलाया शाहरुख खान का पुतला

इटारसी। अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने आज फिल्म पठान को लेकर जयस्तंभ चौक पर शाहरुख खान का पुतला दहन किया।
संगठन ने मध्यप्रदेश में फिल्म को रिलीज न करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। अखिल भारत हिंदू महासभा के महिला और पुरुष सदस्यों ने विरोध दर्ज कर जलाने से पहले पुतले को जूते-चप्पल भी मारे।
एसडीएम को दिये ज्ञापन में फिल्म को रिलीज न करने की मांग की गई। यह भी कहा कि फिल्म थियेटर में रिलीज होती है तो इसका विरोध दर्ज किया जाएगा।
CATEGORIES Itarsi