इटारसी। फाइटर फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन गुरुवार को श्रीमंत राजमाता विजयराज सिंधिया खेल प्रशाल मैदान खेड़ा में प्रथम मैच भारतीय क्लब जबलपुर एवं अमरावती के बीच खेला गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल एवं कोच भगवत सिंह राजपूत ने बताया कि भारतीय फुटबॉल क्लब जबलपुर 2-0 से विजयी रही।
भारती फुटबॉल क्लब जबलपुर के खिलाड़ी श्रेय को मैन ऑफ द मैच प्राप्त हुआ। प्रथम मैच के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब असिस्टेंट गवर्नर दीपक जैन, सचिव संदेश अग्रवाल, रितेश माहेश्वरी, लाइंस ग्रुप के अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, विजय मनवाणी, राजेश अग्रवाल, अनिरुद्ध अग्रवाल, कार्यक्रम के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, रितेश शर्मा, निपुण गोठी, पंकज गोयल, किशोर पांडे, मौसम रघुवंशी, श्याम सिंह, नीरज यादव महेश कुशवाहा, विशेष रूप से उपस्थित रहे। दूसरा मैच बीयू भोपाल बनाम खरगोन के मध्य खेला गया जिसमें पेनल्टी शूटआउट में बरकतउल्ला भोपाल विजय रही। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय टीम के शानदार गोलकीपर को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

द्वितीय मैच के मुख्य अतिथि उद्योग संघ के अध्यक्ष मोहन खंडेलवाल, ओपी गांधी, अशोक मालवीय, विधायक प्रतिनिधि नर्मदा पुरम एवं पत्रकार रोहित नागे, दीप सिंह ठाकुर, विशेष रूप से उपस्थित रहे। तीसरे मैच के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद सोनी नर्मदापुरम, लोकेश तिवारी, अभिषेक दुबे, सनी छाबड़ा, रामू चौहान एवं पत्रकार मंजू ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। तीसरा मैच फाइटर फुटबॉल क्लब इटारसी बनाम नीमच के मध्य खेला गया जिसमें नीमच 2-0 से विजयी रही। नीमच के खिलाड़ी जर्सी नंबर 7 को मैन ऑफ द मैच दिया गया।