कालभैरव अष्टमी पर अभिषेक, मदिरा चढ़ाकर मांगी सुख समृद्धि
इटारसी। भगवान शिव के अवतार बाबा कालभैरव की जयंती शनिवार को भैरव अष्टमी (Bhairav Ashtami) के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर धौंखेड़ा तिराहे पर हाइवे से लगे भैरव मंदिर में सुबह से धार्मिक कार्यक्रम हुए। भगवान भैरव के मंदिर में आकर्षक साज-सज्जा की गई।
सुबह अभिषेक, हवन पूजन के बाद दोपहर में भंडारा किया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भैरवनाथ की पूजा कर प्रसाद ग्रहण किया। पंडित रामगोपाल त्रिपाठी, नरेन्द्र भार्गव, योगेश राजौरिया, दुलारे दुबे, पंडित रूपेश व्यास एवं मंदिर के मठाधीश आलोक नाथ बाबा के सानिध्य में पूजन हुआ। पंडित रूपेश व्यास ने बताया कि भगवान महादेव के अवतार कालभैरव काशी नगरी के कोतवाल हैं। उनकी कृपा से सारे संकट कटते हैं, साथ ही सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। हर साल भैरव अष्टमी यहां धूमधाम से मनाई जाती है। पूरे शहर के श्रद्धालु यहां दर्शनों के लिए आते हैं। बाबा भैरव के प्रिय मदिरा, इमरती, काली उड़द, नींबू, काला कपड़ा एवं अन्य वस्तुएं उन्हें प्रिय हैं। इसके अलावा शहर के अन्नपूर्णा बाजार में भी कालभैरव मंदिर में प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया।