इटारसी रेलवे स्टेशन से ओमेक्स कंपनी की पानी की करीब 3 सौ बोतलें जब्त

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर लावारिश हालत में पड़ी इटारसी में अनाधिकृत पानी की करीब तीन सौ बोतलें जब्त की गई हैं। आज दोपहर रेलवे प्लेटफार्म पर घूमते हुए स्टेशन अधीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान, डिप्टी एसएस कमर्शियल विकास कुमार सिंह, सीएचआई अशफाक खान को ये बोतलें दिखीं, जो इटारसी में बिक्री के लिए वैध नहीं हैं।

दरअसल, इटारसी में रेल नीर पानी की बोतलें ही बेचने के लिए वैध हैं, अन्य किसी कंपनी का पानी नहीं बेचा जा सकता है। हालांकि ओमेक्स कंपनी का जो पानी जब्त किया है, वह भी खराब या दूषित नहीं है, लेकिन इसे इटारसी में नहीं बेचा जा सकता है, इटारसी में केवल रेल नीर बेचने के लिए अधिकृत है। यह पानी की बोतलें इटारसी के प्लेटफार्म पर कैसे आयीं, यह जांच का विषय हो सकता है, फिलहाल इनको कमर्शियल के जिम्मे कर दिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!