
सोनासांवरी में हो चुका लगभग 75 फीसदी वैक्सीनेशन
इटारसी। ग्राम पंचायत सोनासांवरी (Sonasawari) आपदा प्रबंधन समिति द्वारा 11 दिनों तक डोर टू डोर (Door to Door) जा कर सर्वे किया और वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए लोगों को जागरूक किया। जब सर्वे किया उस समय 40 फीसदी वैक्सीनेशन ग्राम में हो चुका था। यहां 5 जून को पहला वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया था जिसमें दो सौ लोगों को वैक्सीन लगी थी और दो सौ लोगों के नाम प्रतीक्षा सूची में थे। जब प्रतीक्षासूची विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) और तहसीलदार को दी गयी तो उन्होंने दोबारा 14 जून को कैंप का आयोजन किया।
सोनासांवरी आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने प्रतीक्षासूची में शामिल लोगों को कॉल करके बुलाया और उनका टीकाकरण कराया। इसी दिन फिर 210 नये नाम प्रतीक्षा सूची में आ गये हैं। समिति के सदस्यों का कहना है कि विधायक से पुन: यहां वैक्सीनेशन कैंप आयोजित करने निवेदन करेंगे। समिति के सदस्यों का कहना है कि जब भी कैंप आयोजन होता है, आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य द्वारा सभी नियमों का पालन किया जाता है। लोगों की भीड़ भी नहीं लगाई जाती। एक दिन पहले प्रतीक्षासूची के लोगों को फोन लगा कर कूपन वितरित करते हैं। अब गांव में 75 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है। 100 प्रतिशत के लिए प्रयास जारी हैं।