
21 gamblers arrest
पुरानी इटारसी में 21 जुआरियों से करीब 80 हजार रुपए जब्त किए
इटारसी। सिटी पुलिस (City Police) ने पुरानी इटारसी के अलग-अलग स्थानों से 21 जुआरियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने इन जुआरियों से तकरीबन 80,000 रुपए जब्त किये हैं। कार्रवाई बंजारी मंदिर के पास से राजकुमार प्रेम नारायण, अंकित जगमोहन और मोहन साहू से 18705 रुपए, पुरानी इटारसी से धर्मेंद्र, रमेश, जावेद, रामनारायण और सचिन से 22,200 रुपए, साईं तिराहा पुरानी इटारसी से गोपाल, धनपाल, अजय ठाकुर, गोविंद और कृपाल सिंह से 21,500 तथा हाउसिंग बोर्ड पुरानी इटारसी से अमीर, रोहित, विशाल, रामफल, हेमंत मालवीय और जयपाल से 20,500 नगद जप्त कर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
CATEGORIES Crime News
TAGS Hot News