
बारिश की बेरुखी, तापमान में बढ़ोतरी दर्ज
इटारसी। मानसून की विदाई हो चुकी है और तापमान में वृद्धि लोगों को अखरने लगी है। धूप का तीखापन अब सुबह से सताने लगा है। आसमान पर हल्के बादलों से भी लोगों को राहत नहीं है। हालांकि मौसम विभाग (Weather department) अब भी बारिश की संभावना जता रहा है। लोगों को भी उम्मीद है कि कुछ बारिश की बूंदें बरस जाएं तो शायद मौसम में हल्की ठंडक हो जाए।
पिछले चौबीस घंटे में होशंगाबाद में तापमान (Temperature) 35 डिग्री सेल्सियश दर्ज किया गया। जिले की किसी भी तहसील में बारिश दर्ज नहीं की गई है। हालांकि संभाग में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज हुई है। आगामी चौबीस घंटे में मौसम विभाग संभाग के जिलों में बारिश की संभावना जता रहा है। होशंगाबाद संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं तो कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने (lightning strike) या चमकने की भी संभावना मौसम विभाग जता रहा है।