अभाविप ने फूंका राहुल गांधी का पुतला
सोहागपुर (राजेश शुक्ला)/ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Abvp) गुरुवार को नगर के श्री राम चौक पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) का पुतला दहन किया ।
दरअसल राहुल गांधी ने वर्ल्ड मीडिया पर एक इंटरव्यू में यह कहा था की जिस प्रकार पाकिस्तान के मदरसों में कट्टरता और आतंकवाद की शिक्षा दी जाती है वैसे ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्कूलों में भी कट्टरवाद और आतंकवाद की शिक्षा दी जाती है। उधरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर अध्यक्ष सत्यम रघुवंशी ने प्रदर्शन स्थल पर कहा आरएसएस सीधे कोई स्कूलों का संचालन नहीं करता है । विद्या भारती के विद्यालयों में संस्कार, देश भक्ति, ज्ञान, विज्ञान, कंप्यूटर , खेल आदि की शिक्षा दी जाती है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पुतला दहन के अवसर पर परिषद के निहाल खंडेलवाल, अनिल रघुवंशी, राहुल रघुवंशी, विवेक अम्रवंशी, ग्रंथ उपाध्याय, निहारदेव आरसे, प्रथम मालवीय, सागर रघुवंशी, आशीष धोनीवाल, शुभम साहिलबार अनिल मीणा, डिलेश चौरसिया, मयंक साहू, हर्ष तिवारी आदि उपस्थित थे।