इटारसी। बारिश के मौसम में उग आयी बड़ी-बड़ी झाडिय़ों के कारण तवानगर रोड पर दो दिन में दूसरी दुर्घटना हुई है। हालांकि दोनों दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन इस तरह की दुर्घटना रोकने के लिए मार्ग किनारे की झाडिय़ां काटने वन विभाग को काम प्रारंभ करना चाहिए। सोमवार की शाम और मंगलवार की दोपहर यहां कार दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं। कल दो वाहन आपस में टकराये थे, आज एक कार पलट गयी।

आज मंगलवार को दोपहर करीब ढाई बजे तवानगर निवासी कल्पेश राजपूत की कार क्रमांक एमपी 04, सीजेड-7017 अनियंत्रित होकर धन्यवाद तिराहे के पास पलट गयी। दुर्घटना में वाहन चालक को कोई चोट नहीं आयी। सोमवार को दोपहर में हुई दुर्घटना में दो कार आपस में मोड़ पर टकरायी गयीं जिसमें दोनों कार चालकों को चोट आयी थीं। तवानगर के निवासियों का कहना है कि रोड के दोनों तरफ बड़ी-बड़ी झाडिय़ां हो जाने से मोड पर ठीक तरह से दिखाई नहीं देता है, इसके कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में वाहन चालकों को भी सावधानी रखनी होगी। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को इन झाडिय़ों की सफाई भी जल्द कराना चाहिए।
इनका कहना है…
फारेस्ट वाले दीपावली के बाद जंगल की सफाई कराते हैं, जब तक झाडिय़ां अपने आप सूख जाती हैं, जबकि उनको अभी सफाई कराना चाहिए, अभी स्थिति इतनी खराब है कि मोड़ पर बिलकुल दिखाई नहीं देता है।
भूपेश साहू, अधिवक्ता एवं अध्यक्ष अंत्योदय समिति ग्राम पंचायत रानीपुर