इटारसी। औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाईवे (Obedullaganj-Betul National Highway) 46 पर बीती रात एक बुलेरो जीप (Bolero Jeep) अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरी और पेड़ से टकरा गयी। रात करीब 11:30 बजे हुए हादसे में बैतूल (Betul) जिले के निवासी करीब सात लोग घायल हो गये। घायलों को मामूली चोट हैं तथा एक महिला को ज्यादा चोट लगी है। घायलों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं। सभी को रात में ही पथरोटा पुलिस ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल (Civil Hospital) भेज दिया था। मामले में कोई एफआईआर नहीं हुई है।
पथरोटा (Pathrota) थाना प्रभारी संजीव पवार (Sanjeev Pawar) के अनुसार रात करीब 11:30 बजे नेशनल हाईवे 46 पर 11 मुखी हनुमान मंदिर क्षेत्र में ब्रिज से नीचे आकर भोपाल (Bhopal) से बैतूल जिले के शाहपुर-भौंरा जा रहे एक परिवार की जीप अनियंत्रित होकर नीचे उतरी और एक पेड़ से टकरा गई। पहले खबर थी कि किसी वाहन से टक्कर हुई, लेकिन घायलों के बयान हैं कि उनको किसी ने टक्कर नहीं मारी बल्कि वाहन स्वयं नीचे उतरा है। सभी को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल भेजा, घायलों ने किसी प्रकार की शिकायत से इनकार कर दिया है।