मान्यता प्राप्त कोच और पूर्व रणजी प्लेयर ने दिये टिप्स

मान्यता प्राप्त कोच और पूर्व रणजी प्लेयर ने दिये टिप्स

गांधी मैदान और रेलवे मैदान 12 बंगला में चल रहे क्रिकेट कोचिंग कैम्प
इटारसी। इंडियन क्रिकेट क्लब (Indian Cricket Club) व लक्ष्य क्रिकेट एकाडमी (Lakshya Cricket Academy) के संयुक्त तत्वावधान में गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में जारी क्रिकेट कोचिंग कैम्प (Cricket Coaching Camp) में प्रशिक्षु खिलाडिय़ों के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहा है।
कैम्प के सदस्यों के आग्रह पर मप्र क्रिकेट एसोसिएशन (MP Cricket Association) की चयन समिति के सदस्य अनुराग मिश्रा के निर्देश पर नर्मदापुरम जिला क्रिकेट एसोसिएशन (Narmadapuram District Cricket Association) के मान्यता प्राप्त कोच एनके यादव व उनके सहयोगी मनीष यादव ने गांधी मैदान पर प्रशिक्षु खिलाडिय़ों को शानदार टिप्स दिए।

बैटिंग के टिप्स दिये

cric 1

दोनों वरिष्ठ क्रिकेटर्स (Cricketers) ने एक-एक प्रशिक्षु बालक को बताया गया कि क्रिकेट का बैट (Bat) कैसे पकडऩा है, किस तरह ग्रिप (Grip) करना है, शॉट (Shot) खेलते समय किस तरह की सही पोजीशन रखनी सहित बैटिंग की बेहद महत्वपूर्ण बातें बताई।

गेंदबाजी करना बताया

गेंदबाजों को बताया कि किस तरह लैदर बाल सिलेक्ट (Leather Ball Select) करना है। इन स्विंग (In Swing), आउट स्विंग (Out Swing), लेग ब्रेक (Leg Break), आफ ब्रेक (Off Break), रांग वन (Wrong One), टॉप स्पिन (top spin) व गुगली गेंद (googly ball) से लेकर, सही गेंदबाजी कर खेल पर फोकस करने की उपयोगी जानकारी दी।
शहर में क्रिकेट कोचिंग के जनक कुलभूषण मिश्रा ने सभी युवाओं से दोनों अतिथि कोच का परिचय कराया। इस अवसर पर वरिष्ठ क्रिकेटर जितेन्द्र ओझा, राजीव दुबे, सुनील जेकब, नितिन तिवारी, अंकित डोले, अरिजीत गुप्ता व सिद्धू बाजपेयी, कोचिंग स्टाफ सुमेर सिंह चौहान, अमित जायसवाल, अतुल राठौर, अमिताभ दुबे, राकेश पांडेय ने संतोष वयक्त किया दोनों कोच का धन्यवाद ज्ञापित किया।

रेलवे मैदान पर पहुंचे पूर्व रणजी प्लेयर

cric 2

रेलवे इंस्टीट्यूट 12 बंगला (Railway Institute 12 Bungalow) में पूर्व में पूर्व रणजी प्लेयर(Former Ranji Player) इकबाल सिद्दीकी ने बच्चों को खेल की बारीकियों को बताया। उन्होंने बैटिंग सहित क्रिकेट में बैटिंग की सही तकनीक सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर राकेश दुबे, चेतन राजपूत सहित अन्य क्रिकेटर मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!