
फज्जू सलैया हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार
बनखेड़ी। ग्राम फज्जु सलैया हत्याकांड में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें आरोपी दिनेश पिता मिट्ठू लाल उम्र 48 वर्ष, प्रकाश पिता दिनेश लोधी, प्रदीप पिता दिनेश लोधी हैं। तीनों आरोपी ग्राम फज्जू सलैया के ही रहवासी है। तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कुबुल किया है। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामला प्रतिशोध का है।
TAGS Accused arrested in Fazju Salaiya murder caseBANKHEDI CRIMEbankhedi newsmurder caseफज्जु सलैया हत्याकांडबनखेडी न्यूज़