पोर्टरखोली हनुमान मंदिर के पास से धारदार हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

Post by: Rohit Nage

इटारसी।पोर्टरखोली हनुमान मंदिर के पास से पुलिस ने एक आरोपी को खटकेदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। वह चाकू लेकर क्षेत्र में दहशत फैला रहा था। शहर में बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस द्वारा आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है।

पुलिस ने नाला मोहल्ला निवासी देवेन्द्र पिता चेतराम कुशवाह 25 वर्ष को खटकेदार चाकू के साथ पकड़ा है। वह बीती रात लगभग 9 बजे पोटरखोली स्थित हनुमान मंदिर के पास चाकू लेकर लोगों के बीच दहशत फैला रहा था।

वह किसी वारदात को अंजाम देता इसके पहले ही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को घेराबंदी करके पकड़ लिया। आरोपी के पास से एक चाकू बरामद किया है। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!