छह किलो अवैध गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार, बाइक भी जब्त

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आदर्श आचार संहिता को देखते हुये जिला पुलिस कप्तान डॉ. गुरुकरन सिंह के निर्देश पर शिवपुर पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के पालन एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरन सिंह के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।

आज मुखबीर की सूचना पर नहर की पुलिया नाहरकोला खुर्द के पास खड़े सुन्नु उर्फ जगदीश पिता मोहन लाल यादव टिमरनी को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक मोटरसायकल को भी जब्त किया है। गांजे की कीमत करीब 90 हजार रुपये है।

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की है। मोटरसायकल की कीमत 25 हजार रुपये है। आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी विवेक यादव, सहायक उप निरीक्षक अमर सिंह मालवीय एवं प्रधान आरक्षक राजेश परते की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!