इटारसी। पुलिस (Police) ने कावड़ मोहल्ला पुरानी इटारसी (Kavad Mohalla Old Itarsi) से चोरी की गई पांच क्विंटल 21 किलोग्राम मूंग जब्त कर आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। चोरी गई मूंग की कीमत 44285 रुपए बतायी जा रही है।
फरियादी मुन्ना (Munna) पिता शिवनारायण चौधरी (Shivnarayan Chaudhary) उम्र 64 वर्ष निवासी कावड़ मोहल्ला इटारसी ने रिपोर्ट की थी कि 10 जुलाई 2024 की दरम्यानी रात्रि मेरे खलियान/खला में बने कमरे का ताला तोडक़र उसमे रखी मूंग की बोरियां चोरी हुई हैं। उसने आशु चौधरी (Ashu Chaudhary) एवं प्रमोद धुर्वे (Pramod Dhurve) पर चोरी की शंका जाहिर की थी। थाना इटारसी (Police Station Itarsi) में अपराध कायम कर विवेचना की गई।
विवेचना के दौरान थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिंह बुन्देला (Gaurav Singh Bundela) ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह (Dr. Gurkaran Singh) के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र (Ashutosh Mishra) तथा एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान (Mahendra Singh Chauhan) के मार्गदर्शन में टीम बनाकर आरोपी आशू पिता राजू चौधरी उम्र 22 साल, प्रमोद पिता मन्नूलाल धुर्वे उम्र 29 साल, मंजू पिता सुदामा उईके उम्र 30 साल तथा अरविन्द उर्फ गूंगा पिता पूरव धुर्वे उम्र 22 साल सभी निवासी कावड़ मोहल्ला इटारसी के मेमोरेंडम के आधार पर इटारसी स्थित 18 बंगला क्षेत्र के खंडर मकान से 5 क्विंटल 21 किलो ग्राम मूंग की कुल 12 बोरियां जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।
आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी का माल जब्ती में निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, उपनिरीक्षक श्रद्धा राजपूत, प्रधान आरक्षक अशोक चौहान, भूपेश मिश्रा, अबरार, आरक्षक तुलसीराम कोडले, शाकिर खान, जय प्रकाश पाठे, गजेन्द्र डडोरे, राकेश परते की महत्वपूर्ण भूमिका रही।