जीन मोहल्ला में दो लोगों पर कातिलाना हमले का आरोपी गिरफ्तार

Rohit Nage

इटारसी। पुलिस (Police) ने शुक्रवार की रात में कॉन्वेंट स्कूल चर्च (Convent School Church) के सामने जीन मोहल्ला चौराहे (Jeen Mohalla Crossroads) पर दो युवकों पर चाकुओं से हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसका घटना स्थल ले जाकर वापसी में जुलूस भी निकाला। गौरतलब है कि मेहरागांव निवासी युवक वरुण भटरेले (Varun Bhatrele) ने एक अन्य युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आये एक युवक को भी मारा है। घटना रंजिशवश बतायी जा रही है, जिसमें घायल अभिषेक ने आरोपी पर कोई कमेंट किया था, तब से वह बदला लेने का मौका तलाश रहा था।

घटना में अभिषेक बरखने (Abhishek Barkhane) को पीठ, साइड और कंधे पर चाकुओं के घाव हैं। उसका उपचार नर्मदा अस्पताल नर्मदापुरम (Narmada Hospital Narmadapuram) में चल रहा है, जहां आपरेशन किया गया। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 8 बजे कॉन्वेंट स्कूल के पीछे स्थित चर्च के सामने वरुण भटरेले उर्फ विक्की उर्फ वरुण बच्चा ने अभिषेक बरखने को जान से मारने की नीयत से चाकू से पीठ और अन्य अंगों पर चार-पांच वार किया।

इस दौरान अब्दुल अयान पिता अब्दुल हामिद खान 20 वर्ष निवासी जनता टाकीज के पास, बीच बचाव करने आया तो उसे भी चाकू लगा है। आरोपी ने अयान को भी जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने अयान की शिकायत पर वरुण के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध कर आज आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!