शांति नगर लूट के आरोपी गिरफ्तार

चौबीस घंटे के भीतर शांति नगर लूट के आरोपी गिरफ्तार

मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, लूट का माल बरामद

होशंगाबाद/इटारसी। पुलिस ने दिन दहाड़े एक महिला से लूट के तीन आरोपियों को चौबीस घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। इनसे लूट का माल भी बरामद कर लिया है। आज पुलिस ने जिला मुख्यालय पर मामले का खुलासा किया।
गौरतलब है कि कल 26 अक्टूबर को दोपहर करीब डेढ़ बजे शांतिनगर में महिला लली पति हरनाम सिंह झा 58 वर्ष, निवासी नर्मदानगर होशंगाबाद में दो लड़कों ने घर में घुसकर महिला से लूट की थी। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये थे। एसपी डॉ. गुरुकरण सिंघ ने पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया और जिले में नाकाबंदी कर दी थी। आरोपी सोने के दो कंगन, एक झुमका, मंगलसूत्र, दस हजार रुपए नगर सहित करीब नब्बे हजार की लूट करके गये थे।

saman

ऐसे मिली पुलिस को सफलता
पुलिस ने एसपी डॉ. गुरुकरण सिंघ (SP Dr. Gurukaran Singh) के मार्गदर्शन में सीसीटीवी फुटेज की छोटी-छोटी क्लिप बनाकर प्रसारित की और उसका बारीकी से अवलोकन किया। बीट मोबाइल व अन्य स्टाफ ने फुटेज में दिख रहे आरोपियों से मिलते-जुलते संदिग्धों को थाना लाये। शहर से गुजरने वाले सभी मार्गों पर वाहन चैकिंग की और अलग-अलग टीम बनाकर रवाना की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी अमरू उर्फ फारूख उर्फ इरफान, विक्की पासी निवासी ग्राम रायपुर थाना देहा होशंगाबाद के रूप में आरोपियों की पहचान हुई।

पुलिस ने इनके निवास पर दबिश दी तो आरोपी भूरा उर्फ विक्की पासी पिता लक्ष्मीनारायण पासी को पासी मोहल्ला ग्राम रायपुर और इरफान उर्फ फारूख पिता ऐहसान अली 21 वर्ष को वार्ड 2 नया मोहल्ला ग्राम रायपुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपने मित्र सुनील केवट के साथ शांतिनगर में लूट को स्वीकार किया। ये लोग गाड़ी से आकर लूट करके फरार हो गय थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू, विक्की पासी से नकली पिस्टल एवं सोने के जेवर, अमरू उर्फ फारूख से रुपए और मोबाइल तथा सुनील केवट से स्कूटी और मोबाइल जब्त किया।

इस टीम ने दिलायी सफलता
इंस्पेक्टर संतोष सिंह चौहान (Inspector Santosh Singh Chauhan), अनूप नैन, सब इंस्पेक्टर श्रद्धा राजपूत, रामेश्वर शर्मा, सुरेश फरकले, सहायक उपनिरीक्षक सुशील कुशवाह, मनोज सिंह, रघुनंदन, आरक्षक प्रीतम बाबरिया, महेन्द्र सिंह, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक अजब सिंह, शैलेन्द्र वर्मा, आरक्षक रवि कुशवाह, लोकेश जाट, राजेश चौहान और अभिषेक के प्रयासों से पुलिस आरोपियों तक पहुंच सकी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!