आचार्य चाणक्य क्रिकेट टूर्नामेंट (Acharya Chanakya Cricket Tournament, Gandhi Maidan) कल से

इटारसी। सर्वधर्म सद्भाव के उद्देश्य से गांधी मैदान पर जिला सर्व ब्राह्मण समाज (District Sarva Brahmin Samaj)द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज मंगलवार से होगा। आयोजन समिति अध्यक्ष कुलभूषण मिश्रा (Kulbhushan Mishra), जिला सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष जितेन्द्र ओझा (Jitendra Ojha), टूर्नामेंट प्रबंधन समिति अध्यक्ष आलोक गिरोटिया (Alok Girotia), कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष राकेश दुबे (Rakesh Dubey), सद्भावना समिति जिलाध्यक्ष सुनील पाठक (Sunil Pathak) ने बताया कि 27 दिसंबर तक मैदान पर विभिन्न समाजों की टीमें शामिल होंगी। आज 22 दिसंबर को सुबह 8 बजे बंशकार बंधु एवं सिडनी सिक्सर क्लब, शिरोमणि क्ल्ब एवं बीसीसी क्लब, किंग्स इलेवन एं विल्स क्लब खेड़ा, इंडियन क्लब एवं भारतीय क्लब, बन्ना जी बॉयज एवं चाणक्य इलेवन अखंड भारत निर्माता एवं वाल्मिकी क्लब के बीच टूर्नामेंट होंगे। सुबह 8 बजे से शुरू हुए मैच दोपहर 2 बजे तक जारी रहेंगे। ओझा ने बताया कि मैच को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूरे जोश और उत्साह के साथ सभी टीमें खेल भावना के साथ मैदान पर उतरेंगी। फाइनल विजेता टीम को 15 हजार रूपये एवं उपविजेता टीम को 7500 रूपये एवं ट्राफी प्रदान की जाएगी। इस आयोजन में शहर की 16 समाजों की टीमें भाग ले रही हैं। सभी टीमों के कप्तान पूरी प्रेक्टिस कर चुके हैं। क्रिकेट प्रेमियों में भी इस टूर्नामेंट को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है।
बुधवार 23 दिसंबर को क्रिश्चियन क्लब एवं लक्ष्य क्लब, अखंड भारत निर्माता एवं सिडनी सिक्सर, भारतीय क्लब एवं केसीसी क्लब, विल्स क्लब खेड़ा एवं लक्ष्य क्लब, बन्ना जी बॉयज एवं शिरोमणि क्लब, बी बॉयज एवं इंडियन क्लब के बीच मैच खेले जाएंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!