आचार्य चाणक्य कप क्रिकेट टूर्नामेंट (Cricket tournament) का हुआ शुभारंभ
इटारसी। देश में इटारसी में हो रही आचार्य चाणक्य कप (Acharya Chanakya cup) प्रतियोगिता जैसा उदाहरण नहीं होगा। यहां विभिन्न समाजों की टीमों के मध्य सद्भावनापूर्ण क्रिकेट प्रतियोगिता हो रही है। सर्व ब्राह्मण समाज (Sarva brahmin society) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता (Contest) के उद्घाटन मैच के अवसर पर समाज के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा (District President Jitendra Ojha) ने कहा कि यह विरला आयोजन है। देश में माहौल कैसा भी हो, इस शहर के हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई समाज की टीमों ने एकजुटता से अनुशासनबद्ध होकर जो एकता दिखाई, वह देश में उन लोगों के लिए संदेश है, जो वैमनस्य बढ़ाकर मानवता के सिद्धांत के खिलाफ जाते हैं।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद भरत वर्मा (Former councilor Bharat Verma) ने कहा कि यह टूर्नामेंट देश में एक संदेश देगा। नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर (Municipal Congress President Pankaj Rathore) ने ऐसे आयोजन के लिए सर्व ब्राह्मण समाज की सराहना कर टीमों को खेल भावना से खेलने का आग्रह किया। वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा राजपूत, रोहित नागे, राजकुमार बावरिया, राहुल शरण के साथ ही शंकर गेलानी, राजकुमार उपाध्याय केलू, सुनील बाजपेयी, कुलभूषण मिश्रा सहित खिलाड़ी मौजूद थे।
आज से प्रारंभ आचार्य चाणक्य सद्भावना कप क्रिकेट टूर्नामेंट में गांधी मैदान पहले दिन 6 मैच हुए।
पहला मैच बंशकार बंधु एवं सिडनी सिक्सर के बीच हुआ। बंशकार क्लब (Banshkar Bandhu) ने 65 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे सिडनी सिक्सर (Sidni Sixer)ने मात्र 2 विकेट पर हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच कमल चेलानी रहे। दूसरा मैच शिरोमणि एवं बीसीसी क्लब के बीच खेला। बीसीसी ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग कर 4 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाये। मुकाबले में शिरोमणि क्लब की टीम मात्र 65 रनों के स्कोर पर 7 विकेट के साथ सिमट गई। तीसरा मैच किंग्स इलेवन और विल्स क्लब खेड़ा के बीच हुआ जिसे विल्स इलेवन ने जीता। चौथा मैच इंडियन क्लब एवं भारतीय क्लब के बीच खेला गया जिसमें भारतीय क्लब जीता।
चाणक्य इलेवन एवं बन्ना जी बॉयज के बीच मैच में बन्ना जी बॉयज की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। छटवां मैच अखंड भारत निर्माता एवं वाल्मिकी क्लब के बीच खेला गया। अखंड भारत की टीम ने 8 विकेट से यह मैच जीत लिया। टूर्नामेंट में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, (SDM Madan Singh Raghuvanshi) सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale), भाजपा नेता जगदीश मालवीय (BJP leader Jagdish Malviya), राजा तिवारी, पाली भाटिया, संदेश पुरोहित, राजेन्द्र तोमर, प्रवीण गांधी, दुष्यंत चौहान, राजकुमार दुबे, राजेन्द्र जोशी के साथ मयूर जायसवाल, अवध पांडेय, गोल्डी बैस, प्रतीक मालवीय, डीमू बैस, शैलेष जैन, अनिल मिहानी, सुधांशु मिश्र, विनय मालवीय, बीएल श्रीवास्तव, राजकुमार बावरिया, रामबाबू अहिरवार, अखिलेश पाराशर, शैलेन्द्र पाली ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। सद्भावना समिति जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, आयोजन समिति अध्यक्ष कुलभूषण मिश्रा, प्रबंधन समिति अध्यक्ष आलोक गिरोटिया, राकेश दुबे, दिनेश उपाध्याय, प्रकाश दुबे, राहुल दुबे एवं समिति सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। मैच के अंपायर अमित जायसवाल, अतुल राठौर, हरिराम भैंसारे विशाल यादव हर्षित सेठी, हैरी, स्कोरर सतपाल सिंह खन्ना, राजा दुर्रानी, कुलदीप रघुवंशी, गोविंद चौरे, विपुल मालवीय, कामेंटेटर राकेश पांडेय रहे।