आचार्य चाणक्य सद्भाव समिति करेगी 10 प्रतिभाओं का सम्मान

आचार्य चाणक्य सद्भाव समिति करेगी 10 प्रतिभाओं का सम्मान

इटारसी। सांप्रदायिक सद्भाव की भावना को बढ़ावा देने के लिए जिला सर्व ब्राह्मण समाज केसला शाखा (District Sarva Brahmin Samaj Kesala Branch) द्वारा आज बसंत पंचमी (Basant Panchami) के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आचार्य चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति (Acharya Chanakya Sarvadharma sadhvab Committee) के बैनर तले आयोजित समारोह में अपने क्षेत्र में सर्व समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्धान ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई, मुख्य अतिथि एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, विशेष अतिथि तहसीलदार केसला निधि पटेल, जनपद पंचायत सीईओ वंदना कैथल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आशा मौर्य मौजूद रहेंगी। सामुदायिक मंगल भवन केसला में आयोजित समारोह में समाजसेवा के लिए श्रीमति प्रेमलता बाजपेई, आरती शर्मा, चिकित्सा जगत मे सेवा के लिए डाॅ. श्रीमती सुनीता कामले, भारतीय हाॅकी टीम के सदस्य विवेक सागर, मेरिट छात्रा श्रेया शुक्ला, मप्र महिला क्रिेकट टीम रणजी प्लेयर अनन्या दुबे, ज्योतिष पंडित अशोक शर्मा, कृषि क्षेत्र में संदीप मेहतो, कोरोना काल में बेहतर सेवा के लिए पूर्व केसला थाना प्रभारी अशोक बरबड़े, मीडियाकर्मी सुरभि नामदेव का सम्मान किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!