केसीसी इलेवन, रायल राजपूत, विल्स, एनजीएल एवं बंशकार बंधु जीते

केसीसी इलेवन, रायल राजपूत, विल्स, एनजीएल एवं बंशकार बंधु जीते

आचार्य चाणक्य टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, पहले दिन पांच मैच हुए

इटारसी। गांधी मैदान पर सर्व ब्राह्मण समाज एवं आचार्य चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति का क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ हुआ। पहला मैच युवा मांझी समाज एवं कुचबंदिया समाज केसीसी इलेवन के बीच खेला। केसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रनों का लक्ष्य रखा, युमांस की टीम 6 विकेट पर 87 रन बनाकर सिमट गई। केसीसी इलेवन 12 रनों से विजेता रही। टीम के बल्लेबाज सुमित 14 गेंद पर 41 रन बनाकर मैन आफ द मैच बने। दूसरा मैच बिरसा मुंंडा इलेवन एवं रायल राजपूत क्लब के बीच हुआ। राजपूत टीम ने बल्लेबाजी कर 7 विकेट पर 80 रन बनाए। बिरसा मुंडा टीम 3 विकेट खोकर मात्र 64 रन ही बना सकी। टीम के शिवम ने तीन विकेट लपके। राजपूत टीम के शुभम ने 16 गेंद पर 29 एवं राहुल सोलंकी ने 17 गेंद पर 31 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की। शानदार स्कोर और 2 ओवर में 13 रन पर दो विकेट लेने वाले शुभम मैन आफ द मैच रहे। तीसरा मैच यादव समाज के विल्स क्लब एवं भाट समाज के बी बॉयज के बीच हुआ। बी बायज निर्धारित 8 ओवर में 39 रन पर आलआउट हो गई। जबाबी पारी में विल्स क्लब ने 4 विकेट पर 40 रन बनाकर जीत हासिल की।

चौथा मैच ईरानी समाज की इंडियन हैदरी एवं सोनकर समाज की एनजीएल टीम के बीच हुआ। एनजीएल क्ल्ब ने 8 विकेट पर 52 रनों का स्कोर खड़ा किया, प्रतिद्धंदी टीम 30 रनों पर आलआउट हो गई, इस तरह एनजीएल क्लब 22 रन से विजेता रहा। टीम के राकी सोनकर ने 2 ओवर में मात्र 2 रन पर 4 विकेट लेकर मैन आफ द मैच का खिताब हासिल किया। पांचवा मैच बंसकार बंधु एवं साहू समाज मां कर्मा क्लब के बीच हुआ। 4 विकेट खोकर बंसकार टीम ने 80 रन के बड़े स्कोर से मैच अपने नाम कर लिया, कर्मा टीम 8 विकेट पर मात्र 35 रन ही बना सकी। बंशकार क्लब के विवेक खरे 13 बाल पर 34 रन एवं 3 ओवहर में पांच रन देकर 3 विेकेट लेकर मैन आफ द मैच बने। बंशकार टीम ने सोमवार को 4 विकेट खोकर टूर्नामेंट के सर्वाधिक 115 रनों का स्कोर खड़ा किया।

स्कोरर राहुल सोलंकी, अमन लालवानी, विपुल दुबे, अर्जित गुप्ता, अंपायर इमरान गोलंदाज, शहनवाज, अमित जायसवाल, विवेक दुबे, आकाश जायसवाल, संदीप मालवीय, राहुल वैष्णव,अतुल राठौर, कामेंटेटर राकेश पांडेय रहे। सोमवार को सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle), अधिवक्ता रमेश के साहू, पत्रकार प्रमोद पगारे, अशोक लालवानी, अनिल मिश्रा, गिडियन अल्र्फेड, राजा ओझा, अनिल राठी, रज्जन दीक्षित, सेमुअल गिरधारी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।

सर्व ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष जितेन्द्र ओझा, सर्वधर्म समिति अध्यक्ष सुनील पाठक, आयोजन समिति अध्यक्ष कुलभूषण मिश्रा, सुनील बाजपेई, राकेश दुबे, आलोक गिरोटिया, अशोक शर्मा, प्रकाश दुबे, दिनेश उपाध्याय, मनोहर तिवारी, मनीष जोशी, जितेन्द्र उपरीत, शरद दीक्षित, आलोक दीक्षित, सम्राट तिवारी, संतोष शर्मा, महेन्द्र जोशी, दीपक श्रोती, सौरभ शुक्ला, विक्रमादित्य तिवारी, अभिषेक ओझा, आलोक शुक्ला, शैलेन्द्र दुबे, गोलू मिश्रा, राहुल दुबे, अंकित तिवारी, विनोद तिवारी, आर्यन दुबे, कमलेश द्विवेदी, आस्तिक ओझा, विपुल तिवारी, विकास दुबे, जित्तू राजपूत मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!