
उपलब्धि : आयुध निर्माणी इटारसी ने अब तक का सबसे बड़ा उत्पादन लक्ष्य हासिल किया
इटारसी। मध्यभारत की रक्षा उत्पादन इकाइयों में से एक आयुध निर्माणी इटारसी ने पिछले वर्ष 2021-22 की तुलना में इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में आयुध निर्माणी इटारसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग 80 फीसद अधिक उत्पादन लक्ष्य (292.83करोड रुपए) हासिल किया है। इससे पहले आयुध निर्माणी इटारसी में कभी भी इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं किया गया है।
उप महाप्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी गिरीश कुमार पाल ने बताया कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए एस पी शेंदरे महाप्रबंधक आयुध निर्माणी इटारसी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके योगदान तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही उन्होंने आगामी वर्ष 2023-24 के लिए मिले 400 करोड़ से अधिक के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूर्णनिष्ठा, लगन तथा सावधानी से कार्य करने हेतु निदेर्शित किया है।
गौरतलब है कि म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड की एक इकाई के रूप में आयुध निर्माणी इटारसी देश के रक्षा संस्थानों के लिए उच्च गुणवत्ता युक्त प्रणोदक एवं प्रक्षेपास्त्र उत्पादन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। आयुध निर्माणी इटारसी में विभिन्न प्रकार के प्रणोदकों का निर्माण होता है।
मध्यभारत की रक्षा उत्पादन इकाइयों में आयुध निर्माणी इटारसी अपना एक विशेष स्थान रखती है। इस निर्माणी द्वारा एक्सपोर्ट आर्डर को भी सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। पिछले वर्ष 2021-22 की तुलना में इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में आयुध निर्माणी इटारसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग 80 फीसद अधिक उत्पादन लक्ष्य (292.83करोड़ रुपए) हासिल किया है। इससे पहले आयुध निर्माणी इटारसी में कभी भी इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं किया गया है।