अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, एक लाख से अधिक की जब्ती

Rohit Nage

Dr RB Agrawal

इटारसी। पचमढ़ी (Pachmarhi) एवं इटारसी (Itarsi) क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध निरंतर बड़ी कार्यवाही, 53 लीटर कच्ची शराब जब्त हुई है। आरोपी दीपक युवनाती (Deepak Yuvnati) पिता दीना युवनाती (Dina Yuvnati) निवासी नालंदा टोला, पचमढ़ी, के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम (Madhya Pradesh Excise Act) 1915 धारा 34(2) अंतर्गत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया। इटारसी क्षेत्र में 30 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब एवं, 1100 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर 4 प्रकरण कायम किये। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 126600 रुपए है।

अवैध शराब के निर्माण, परिवहन, संग्रहण और विक्रय को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर जिला नर्मदापुरम (Collector District Narmadapuram) सुश्री सोनिया मीना (Ms. Sonia Meena) के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के बिक्री, निर्माण, परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग पिपरिया (Pipariya) ने बनखेड़ी (Bankhedi) क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर नालंदा टोला पचमढ़ी में दीपक युवनाती पिता दीना युवनाती को 53 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। शराब जब्त करके आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध किया। प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

वृत इटारसी शहर में नाला मोहल्ला क्षेत्र में दबिश देकर कुल 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 1100 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 04 प्रकरण कायम किए। जब्त सामग्री की अनुमति कीमत 116000 रुपए है। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश पवार, केके पडरिया आबकारी मुख्य आरक्षक रघुवीर निमोदा, आरक्षक मदन रघुवंशी, योगेश महोबिया, सियाराम पटेल, संतोष ठाकुर तथा सभी स्टॉफ सदस्यों का योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!