इटारसी। आबकारी विभाग ने अवैध शराब निर्माता एवं विक्रेताओं के खिलाफ विशेष अभियान में इटारसी में दो प्रकरण कायम किये हैं। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के अवैध शराब के विक्रय, निर्माण, परिवहन, संग्रहण के परिपेक्ष्य में निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत इटारसी शहर में आबकारी टीम के द्वारा मदिरा के अवैध विक्रय, परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान इटारसी स्टेशन क्षेत्र, बैल बाजार सूरज गंज में अवैध रूप से मदिरा पीने-पिलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही में दो आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 36 अ के प्रकरण कायम किये गये। कार्रवाई में आबकारी उडऩदस्ता टीम से आबकारी उपनिरीक्षक केके पडरिया, आबकारी आरक्षक मदन रघुवंशी, धर्मेंद्र बारंगे का सराहनीय योगदान रहा।








