अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई

Rohit Nage

इटारसी। डोलरिया (Dolariya), शिवपुर (Shivpur) और सिवनी मालवा (Seoni Malwa) पुलिस (Police) ने अलग-अलग गांवों से अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर प्रकरण पंजीबद्ध किये हैं।

पुलिस के अनुसार ग्राम ठेड़ी से शिवपुर (Shivpur) पुलिस ने 3.600 लीटर शराब जब्त कर हरिशंकर पिता धन्नाजी जाट 65 वर्ष के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया। शराब की कीमत 2100 रुपए बतायी जा रही है। इसी तरह से डोलरिया (Dolariya) पुलिस ने मिसरोद (Misrod) तिराहा से रमेश पिता सीताराम 60 वर्ष को पकड़ा। उसके पास से 2272 रुपए कीमत की 6 लीटर देसी प्लेन शराब जब्त की है। सिवनी मालवा पुलिस ने ग्राम महुआढाना में कार्रवाई कर जितेन्द्र पिता दिलीप सिंह 23 वर्ष को पकड़ा।

पुलिस ने उसके पास से 5.940 लीटर देसी प्लेन शराब, 12 बोतल, कुल 9 लीटर बीयर कुल 14.940 लीटर 6700 रुपए की शराब जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया है। आचार संहिता के दौरान पुलिस अवैध कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कस रही है, आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!