होशंगाबाद। जिला प्रशासन द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई निरंतर जारी है। लगातार कार्यवाही के इसी क्रम में राजस्व एवं खनिज विभाग की टीम द्वारा मंगलवार 24 नवंबर को संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 5 पोकलेन मशीन जप्त की गई। प्राप्त जानकारी अनुसार होशंगाबाद के हुरियापीपर, आंचलखेड़ा देवलाखेड़ी नीम साड़ियां में खदान क्षेत्र में उत्खनन करते पाए जाने पर 1 -1 पोकलेन इस तरह 4 एवं बसोढ़ बाबा से अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर 1 पोकलेन मशीन जप्त की गई। उक्त प्रकरण में रेत नियम 2019 के तहत कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। विगत दिवस जिले में 170 से अधिक अवैध उत्खनन कर्ता एवं परिवहन कर्ताओं के विरुद्ध संबंधित पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज की कार्रवाई की गई है। आज की गई कार्रवाई के दौरान जिला खनिज अधिकारी श्री शशांक शुक्ला एवं खनिज निरीक्षक सहित राजस्व एवं होमगार्ड की टीम उपस्थित रहीं।