कलेक्टर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु कवायद शुरू
होशंगाबाद। शहर में सड़कों पर यातायात को सुव्यवस्थित करने एवं सुचारू रूप से संचालन हेतु कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार कार्यवाही शुरू हो गई है।एसपीएम में रेलवे लाइन के पास लगने वाले जामों के दृष्टिगत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह (Additional SP Awadhesh Pratap Singh), एसडीएम आदित्य रिछारिया (SDM Aditya Richaria) एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेंगुरिया एवम् सड़क निर्माण एजेंसियों द्वारा मौका स्थल का भ्रमण किया गया। प्रबन्धक सड़क विकास निगम को उक्त सड़क के शोल्डर मजबूत बनाने एवं यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर ट्राफिक व्यवस्था सुधार करने हेतु कार्ययोजना तैयार की गई। साथ ही एसडीएम, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, होमगार्ड एवं आरटीओ के संयुक्त टीम द्वारा होशंगाबाद इटारसी पवारखेड़ा बायपास रोड पर सघन जांच की गई। मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि सड़कों पर यातायात व्यवस्था को बाधित करने पर 6 भारीवाहनों पर कुल 46 हजार 500 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई एवं पांच वाहन जप्त किए गए।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा शहर के विभिन्न स्टॉपरो पर वाहनों में रेडियम पट्टी लगाने की कार्रवाई भी की जा रही है।