बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई

भोपाल। बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ भोपाल रेल मंडल(Bhopal rail mandal) का धड़ पकड़ अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में टीटीई अंकित गुप्ता ने चैकिंग के दौरान सीनियर सिटीजन टिकट पर यात्रा करने वाले चार युवक समेत एक बिना टिकिट यात्री को पकड़ा है। ये सभी कमायनी एक्सप्रेस 01072 से सतना से नासिक(Nasik) की यात्रा कर रहे थे। जिनसे 2670 रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं केके टकाले उप मुख्य टिकट निरीक्षक भोपाल द्वारा दो युवतियों को सीनियर सिटीजन की टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा हैं। दोनों युवतियां गोवा स्पेशल एक्सप्रेस 02780 से भोपाल से पुणे की यात्रा कर रही थीं। जिन पर 1460 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इधरए भोपाल स्टेशन पर उप मुख्य टिकट निरीक्षक हेमंत सोनी ने नांदेड़. अमृतसर सचखंड स्पेशल एक्सप्रेस 02715 से दूसरे व्यक्ति की टिकट पर यात्रा करने वाले एक युवक को पकड़ा। युवक रोहित जैन 34 अहतेशाम के टिकट पर भोपाल से ग्वालियर की यात्रा कर रहा था। जिस पर 550 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!