सात सटोरियों पर कार्रवाई, आठ हजार से अधिक जब्त

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पुलिस (Police) ने नगर के दो स्थानों से सात सटोरियों (Bookies) को गिरफ्तार करके उनसे 8 हजार रुपए से अधिक जब्त किये हैं। पुलिस ने इन सभी को रेलवे क्षेत्र (Railway Area) से गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन बंगला क्षेत्र में खाली मैदान शिवाजी नगर (Shivaji Nagar) से सौरभ सल्लाम (Saurabh Sallam), कासिम खान (Kasim Khan), सुनील (Sunil) और राजेन्द्र (Rajendra) को पकड़ा जिनसे सट्टा पर्ची, कागज, पेन और 4100 रुपए तथा रेलवे क्वार्टर के पीछे शिवाजी नगर से भागचंद गोलिया (Bhagchand Golia), ललित साहू (Lalit Sahu), किशन प्रजापति (Kishan Prajapati) से सट्टा पर्ची, तीन पेन और नगद 4000 रुपए जब्त किये हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!