अलसुबह से की कार्रवाई, ढाई लाख रुपए की अवैध शराब जब्त

अलसुबह से की कार्रवाई, ढाई लाख रुपए की अवैध शराब जब्त

इटारसी। राजस्व (Revenue), पुलिस (Police)और आबकारी (Excise) विभाग की संयुक्त कार्रवाई में लगभग ढाई लाख रुपए की अवैध शराब (Illegal Liquor)और करीब चार हजार किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया है। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi)के नेतृत्व में तीनों विभाग के दर्जनों सदस्य मौजूद थे। टीम ने नाला मोहल्ला (Nala Mohalla), बालाजी मंदिर (Balaji Mandir)क्षेत्र, नई गरीबी लाइन (New Garibi Lane), सूरजगंज (Surajganj), न्यास कालोनी ( Nyas Colony)के पास झुग्गी एरिया में दबिश दी है।
आबकारी विभाग कार्यालय में एसडीएम एमएस रघुवंशी ने बताया कि करीब चार हजार किलो महुआ लाहन जब्त किया और लगभग दो सौ लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की है। इन सबके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा। मामले में करीब पंदह प्रकरण पंजीबद्ध करके आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।

ढाबों पर भी होगी कार्रवाई

एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि सुबह 5 बजे से संयुक्त दल ने छापामार कार्रवाई की है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। आज 2 लाख 60 हजार रुपए का महुआ लाहन और शराब जब्त की है। आगे ढाबों और ग्रामीण अंचलों में भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। और भी बड़ी कार्रवाई के प्रयास कर रहे हैं।

डिब्बों, कुप्पों में थी खराब

आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू (Excise Sub Inspector Rajesh Sahu)ने बताया कि सुबह 5 बजे से नई गरीबी लाइन रेलवे पटरी के किनारे, सूरजगंज में बांस डिपो के पीछे दलदली क्षेत्र से कुप्पों और डिब्बों में रखा महुआ लाहन और अवैध कच्ची शराब जब्त की है। पंद्रह प्रकरण बनाये हैं जिनमें 13 लोगों को गिरफ्तार किया और दो प्रकरण में जांच की जा रही है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!